Monday, 20 March 2017

अपने बच्चों के करीब रहना मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश : शाहरूख खान . शाहरूख खान और उनके बीच के खास लगाव का एक और किस्सा साामने आया है। इसके साथ शाहरूख अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लानिंग की है। जी हां। शाहरूख खान बहुत ही जल्द सिगरेट और शराब से अपना नाता तोड़ने वाले हैं। ताकि वह अपने तीनों बच्चों अबराम,आर्यन और सुहाना के साथ अच्छा वक्त बीता सके। बता दे की इस बारे में आगे सुनिए शाहरूख क्या कहते हैं। शाहरूख ने कहा कि हाल ही में एक दिन मेरे दिमाग में यह ख्याल आया। पचास साल की उम्र में अपने बच्चों के करीब रहना मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश है। मैं अपने बच्चों के साथ इस खूबसूरत सफर को मैं आगे बढ़ाना चाहता हूं। इसके लिए मैं एक सेहतमंद जिंदगी जीना चाहता हूं। मैंने अब शराब और सिगरेट को छोड़ने का फैसला लिया है। मैं काम के साथ खुद की सेहत पर अधिक फोकस करूंगा। मैं नहीं चाहता कि किसी वजह से मैं उनकी जिंदगी का हिस्सा ना रहूं। मैं हमेशा जिंदगी भर उनका हाथ थामे रहना चाहता हूं।आनेवाले 20 से 25 साल मैं उनके साथ जिंदगी जीना चाहता हूं। गौरतलब है कि शाहरूख खान अपने तीनों बच्चे अबराम,आर्यन और सुहाना के बेहद करीब हैं।आए दिन शाहरूख अपने फिल्मों से अधिक बच्चों के साथ मजबूत रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसके साथ ऐसे कई सुपरस्टार हैं जिनकी जान उनके बच्चों में बसती है।

No comments:

Post a Comment

Thank You For Comment