
Welcome To My Profile Thank You Friends iam Mamun Husain From Nagpur Maharashtra This is My Official Account
Sunday, 30 April 2017
शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से पिछडी बाहुबली-2
.
‘बाहुबली 2’ फिल्म शुक्रवार के दिन रिलीज हो चुकी है। पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ने ऐतिहासिक आंकडे देश को दिए है। आज से पहले भारत ने किसी फिल्म को लेकर पहले ही दिन इस तरह के आंकडे तो नहीं देखें थे। ‘बाहुबली 2’ ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ को कमाई के मामले में पछाड दिया है। फिल्म के कमाई की आंकडे कुछ कन्फर्म नहीं हो पा रहे थे। सभी अपने-अपने आंकडे दुनिया के सामने रख रहे थे। ऐसे में फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फिल्म के पहले दिन की सही कमाई के आंकडे पेश किए हैं। करण जौहर की माने तो फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 121 करोड रुपए बटोरे हैं। ये आंकड़े भारत के हैं। इसमें से भी हिंदी भाषा में प्रदर्शित फिल्म ने 41 करोड रुपए जुटाएं जबकि बाकी के 80 करोड रुपए तमिल, तेलगु और मलयालम भाषाओं की फिल्मों ने जमा किए है।
दुनिया भर में कमाई के नए आयाम बनाने में जुटी ‘बाहुबली’ शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से पीछे रह गई है। यह लाइन पढकर आपको आश्चर्य होगा कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वैश्विक स्तर 200 करोड का कारोबार करने वाली यह फिल्म शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर से कैसे पीछे रह सकती है। आप अपने दिमाग पर ज्यादा जोर डालें उससे पहले ही हम आपको बता देते हैं कि किस तरह से शाहरुख खान ने बाहुबली को मात दे दी है। निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में पहले दिन 41 करोड की कमाई की है। जो कि आमिर खान की ‘दंगल’ (29.78 करोड) और सलमान खान की ‘सुल्तान’ (36.54 करोड) से खासी आगे है। लेकिन यह शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को पछाडने में असफल रही है। शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में पहले दिन 42.62 करोड का कारोबार किया था, जबकि बाहुबली-2 ने पहले दिन हिन्दी भाषी क्षेत्रों में 41 करोड का कारोबार किया है। हालांकि समस्त भाषाओं (हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम) में मिलाकर बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 121 करोड नैट का कारोबार किया है। यहां हम सिर्फ हिन्दी भाषी क्षेत्रों के आंकडों की तुलना कर रहे हैं, जिसके चलते शाहरुख खान ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। हैप्पी न्यू ईयर (2014) ने पहले दिन हिन्दी में 42.62 करोड, तेलुगु मे 1.43 करोड, तमिल में 92 लाख का कारोबार करते हुए कुल 44.97 करोड का कलेक्शन किया था।
.
Follow Me Twitter => @iamMamunHusain

No comments:
Post a Comment
Thank You For Comment