Tuesday, 4 April 2017

IPL में रसेल की जगह शामिल हुआ ये प्लेयर, दो देशों से खेल चुका है क्रिकेट कोलकाता. आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार से शुरू हो रहे IPL के नए सीजन के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोमे को टीम में शामिल किया है। उन्हें वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की जगह लिया गया है, रसेल पर एक साल का बैन लगा हुआ है, इसलिए वे इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ किया था जबरदस्त डेब्यू... - 30 साल के ग्रैंडहोमे ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 6 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। - पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए उन्होंने पहली ही इनिंग में शानदार परफॉर्म करते हुए 6 विकेट लिए थे। - डेब्यू मैच में 5+ विकेट लेने वाले वे न्यूजीलैंड के 8वें बॉलर बने। मैच में उन्होंने कुल 7/64 विकेट लिए थे। जिम्बाब्वे के लिए भी खेल चुके हैं ग्रैंडहोम - ग्रैंडहोम ने अब भले ही न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हों, लेकिन उनका जन्म जिम्बाब्वे में हुआ था, और उन्होंने अंडर 19 तक क्रिकेट भी जिम्बाब्वे की ओर से क्रिकेट खेला। - साल 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स ने ग्रैंड होम को 40 लाख रुपए में खरीदा है। - KKR इस सीजन का अपना पहला मैच में शुक्रवार को राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलेगी। . .

No comments:

Post a Comment

Thank You For Comment