शाहरुख की बेटी सुहाना के ड्रेस की कीमत सुनेंगे तो चौंक जाएंगे !
.
दिल्ली (20 जून ) फादर्स डे के दिन शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना गौरी खान के डिजाइन किए हुए रेस्टोरेंट की ओपनिंग में पहुंचे थे। इस मौके पर शाहरुख से ज्यादा मीडिया के कैमरे सुहाना की तरफ चमक रहे थे। ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस में किंग खान की बेटी बहुत खूबसूरत लग रही थी। अब आप अगर सुहाना के इस ड्रेस की कीमत सुनेंगे तो चौंक जाएंगे। सुहाना का ये ड्रेस 60,000 का है। इतनी महंगी ड्रेस पहनने से पहले बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस तक सोचती हैं लेकिन बादशाह खान की बेटी के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं। सुहाना अभी सिर्फ 17 साल की ही हैं। उनका फ़िलहाल बॉलीवुड में आने का भी कोई इरादा नजर नहीं आ रहा है। इसके बावजूद इतना महंगा ड्रेस पहनना काफी चौकाने वाला हैं ।
.
Follow Me Yaaro
1) Facebook => Mamun Husain
2) Twitter => @iamMamunHusain
3) instagram => @iamMamunHusain
No comments:
Post a Comment
Thank You For Comment