Sunday, 30 April 2017

एक तरफ नफरत दूसरी तरफ भारत की एक तस्वीर ऐसी भी जो दिल को सकून देती है।
शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से पिछडी बाहुबली-2 . ‘बाहुबली 2’ फिल्म शुक्रवार के दिन रिलीज हो चुकी है। पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ने ऐतिहासिक आंकडे देश को दिए है। आज से पहले भारत ने किसी फिल्म को लेकर पहले ही दिन इस तरह के आंकडे तो नहीं देखें थे। ‘बाहुबली 2’ ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ को कमाई के मामले में पछाड दिया है। फिल्म के कमाई की आंकडे कुछ कन्फर्म नहीं हो पा रहे थे। सभी अपने-अपने आंकडे दुनिया के सामने रख रहे थे। ऐसे में फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फिल्म के पहले दिन की सही कमाई के आंकडे पेश किए हैं। करण जौहर की माने तो फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 121 करोड रुपए बटोरे हैं। ये आंकड़े भारत के हैं। इसमें से भी हिंदी भाषा में प्रदर्शित फिल्म ने 41 करोड रुपए जुटाएं जबकि बाकी के 80 करोड रुपए तमिल, तेलगु और मलयालम भाषाओं की फिल्मों ने जमा किए है। दुनिया भर में कमाई के नए आयाम बनाने में जुटी ‘बाहुबली’ शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से पीछे रह गई है। यह लाइन पढकर आपको आश्चर्य होगा कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वैश्विक स्तर 200 करोड का कारोबार करने वाली यह फिल्म शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर से कैसे पीछे रह सकती है। आप अपने दिमाग पर ज्यादा जोर डालें उससे पहले ही हम आपको बता देते हैं कि किस तरह से शाहरुख खान ने बाहुबली को मात दे दी है। निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में पहले दिन 41 करोड की कमाई की है। जो कि आमिर खान की ‘दंगल’ (29.78 करोड) और सलमान खान की ‘सुल्तान’ (36.54 करोड) से खासी आगे है। लेकिन यह शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को पछाडने में असफल रही है। शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में पहले दिन 42.62 करोड का कारोबार किया था, जबकि बाहुबली-2 ने पहले दिन हिन्दी भाषी क्षेत्रों में 41 करोड का कारोबार किया है। हालांकि समस्त भाषाओं (हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम) में मिलाकर बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 121 करोड नैट का कारोबार किया है। यहां हम सिर्फ हिन्दी भाषी क्षेत्रों के आंकडों की तुलना कर रहे हैं, जिसके चलते शाहरुख खान ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। हैप्पी न्यू ईयर (2014) ने पहले दिन हिन्दी में 42.62 करोड, तेलुगु मे 1.43 करोड, तमिल में 92 लाख का कारोबार करते हुए कुल 44.97 करोड का कलेक्शन किया था। . Follow Me Twitter => @iamMamunHusain

Saturday, 29 April 2017

विनाेद खन्ना शाहरूख खान के साथ इस फिल्म में आखि‍री बार एक्शन करते नजर आए थे विनोद खन्ना शाहरुख खान और विनाेद खन्ना बॉलीवुड में हैंडमस विलेन के तौर पर एंट्री करने वाले एक्टर विनोद खन्ना ने मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में गुरुवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. अस्पताल ने जारी एक बयान में बताया कि 70 वर्षीय खन्ना ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे. विनोद खन्ना बॉलीवुड में एक्शन हीरो की छवि के लिए जाने जाते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी आखिरी ऐसी फिल्म कौन सी थी जिसमें वो एक्शन करते दिखे थे. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक विनोद खन्ना 2015 में आई फिल्म दिलवाले में डॉन के किरदार में नजर आए थे. विनोद खन्ना की मौत की अफवाह पर मेघालय बीजेपी ने रखा दो मिनट का मौन, बाद में मांगी माफी जहां एक ओर इस फिल्म ने 372 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था वहीं इस फिल्म का एक इंट्रोडक्शन सीन था जिसमें विनोद खन्ना जैकेट, एविएटर और गन के साथ काफी स्मार्ट लग रहे थे. उनके साथ इस सीन में शाहरुख खान भी नजर आ रहे थे. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले इस सीन को डिलीट कर दिया गया था. अगर ये सीन फिल्म में होता तो शायद उन्हें हम आखिरी एक्शन मोड में देख पाते. Follow Me Twitter => @iamMamunHusain
टेड टॉक्‍स में बोले किंग खान, भारतीय मुझे बेस्‍ट लवर समझते हैं
.
Mamun Husain
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने वैंकूवर में हुए टेड टॉक शो में बोलकर एक नया कीर्तिमान रच दिया. वह पहले बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टॉक शो को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अपने मज़ाकिया अंदाज़ से सबको अपना दीवाना बना दिया.

टेड टॉक शो में शाहरुख़ ने अपनी जिंदगी के बारे में बेहद रोचक अंदाज में लोगों को बताया. शाहरुख़ ने अपने स्टारडम से लेकर इंटरनेट से दुनिया में हुए परिवर्तन पर बात की. उन्होंने कहा, पिछले कई सालों से मैं टेड टॉक्स का जबरदस्त फैन रहा हूं. वहां मौजूद दर्शकों को उन्‍होंने बताया कि भारतीय मुझे दुनिया का बेस्‍ट लवर समझते हैं.



उन्‍होंने कहा, ये आप पर है कि अपनी पॉजिटिव एनर्जी से चारों तरफ लाखों लोगों को खुशियां दें या फिर नकारात्मकता से चारों ओर अंधेरा फैला दें. गौरतलब हो कि इससे पहले भी शाहरुख़ कई अंतराष्ट्रीय यूनिवर्सिटीज़ में स्पीकर की भूमिका निभा चुके हैं. इससे पहले इस टॉक शो में बिल गेट्स, सेरेना विल्लियम्स जैसी बड़ी हस्तिया हिस्सा ले चुकी हैं. शाहरुख इंडिया में भी जल्द 'टेड टॉक इंडिया: नई सोच' नाम का एक टॉक शो लाने वाले हैं जो इसका इंडियन वर्जन होगा .

आपको बता दे की टेड टॉक का मतलब है टेक्नोलॉजी, मनोरंजन और डिजाइन. (TED- Technology, Entertainment, Design). यह बहुत सारे व्यक्तव्यों का संग्रह है. इसमें भाषण देने वाले प्रवक्ताओं में वैज्ञानिक, दार्शनिक, अध्यापक, व्यवसायी, संगीतज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्म-गुरु, पत्रकार आदि शामिल हैं.
.
Twitter Follow Me => @iamMamunHusain

Friday, 28 April 2017

अस्सलामुअलैकुम

नमाज़ पढिये, इससे पहले कि आपकी नमाज़ पढी जाये

जुमे का प्यारा सा दिन है, आइये आज से इरादा करते हैं कि किसी भी हालत में रहेंगे, नमाज़ की पाबंदी ज़रूर करेंगे

Thursday, 27 April 2017

बैठता वहीं हूँ, जहाँ अपनेपन का अहसास है मुझको...
यूं तो जिन्दगी में कितने ही लोग आवाज देते हैं.

Monday, 24 April 2017

अब किंग खान ने तोड़ा सलमान का यह रिकॉर्ड
.
.
शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म का नाम डिसाइड किया जा चुका है। इस फिल्म का नाम होगा रौला और बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। खबर आई है के सोनी म्यूजिक कम्पनी ने इस फिल्म के म्यूजिक अधिकार खरीद लिए हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म के सभी गाने रिकॉर्ड हो चुके हैं। इस फिल्म में म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम ने 6 गाने रिकॉर्ड किए हैं और इस सभी गानों के लिए मेकर्स को काफी बड़ा अमाउंट मिला है। जल्द ही इस फिल्म के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में एक खास पंजाबी गाना शूट किया जाएगा।
हाल ही में खबर आई थी कि सोनी म्यूजिक ने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ट्यूबलाइट के म्यूमिक अधिकार 20 करोड़ रूपए में खरीदे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि शाहरूख की फिल्म के म्यूजिक राइट्स के लिए सोनी म्यूजिक के साथ ट्यूबलाइट से भी ज्यादा की डील हुई है।
रेड चिलीज को इसके लिए कितना अमाउंट मिला है यह अभी साफा नहीं है लेकिन यह जरूर तय है कि रौला के संगीत को ट्यूबलाइट से ज्यादा कीमत मिली है। बताया जा रहा है कि म्यूजिक का स्कोप देखते हुए रौला को ज्यादा ऑफर किया गया है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
.

Saturday, 22 April 2017

OMG: ये है बॉलीवुड स्टार्स की महंगी कारों का कलेक्शन, शाहरूख के पास दुनिया की सबसे तेज कार
.
किंग खान के पास है दुनिया की सबसे तेज कार 
.
बॉलीवुड के किंग मानें जाने वाले शाहरूख खान के पास लग्जरी गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन है। उनके पास मर्सिडीज, बीएमडबल्यू और ऑडी जैसी बड़ी कार कंपिनियों के टॉप मॉडल हैं। हाल ही में उन्होंने दुनिया की सबसे तेज कार बुगाटी वेरॉन खरीदी है जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रूपए हैं।

Sunday, 16 April 2017

खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले ना ही जूनून, 
सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही, 
रौब ओर खोफ आज भी वही हें |

Tuesday, 11 April 2017

WOW!!10 सालों में कितनी बदल गयी हैं ‘चक दे इंडिया’ की ये गर्ल……तस्वीरें देखने के बाद नहीं होगा यकीन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में अहम भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवडे आज के समय में कैसी दिखती हैं. आपको बता दें कि विद्या 2 मार्च को 44 साल की हो चुकी हैं, फिर भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आयी है. विद्या ने इस फिल्म में गोलकीपर की भूमिका निभाई थी. क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में अहम भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवडे आज के समय में कैसी दिखती हैं. आपको बता दें कि विद्या 2 मार्च को 44 साल की हो चुकी हैं, फिर भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आयी है. विद्या ने इस फिल्म में गोलकीपर की भूमिका निभाई थी. आज हम आपको विद्या की कुछ ऐसी तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं जिसमे आपको पता चल जाएगा कि विद्या इन 10 सालों में कितनी बदल गयी हैं……

Thursday, 6 April 2017

F R I D A Y: F =
Farz Allah Ka Aada Karo 
R = Rab Ko Razi Karo 
I = Ibadat Dil Se Karo 
D = Durood Kasrat Se Parho 
A = Allah Se Maango 
Y = Yaad Rakho Mujhe DUA ME.

Tuesday, 4 April 2017

पंजाब की गलियों में लुंगी पहने नजर आईं अनुष्का, शाहरुख भी दिखे इस अंदाज़ में... जालंधर: डायरेक्टर इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म में एक्टर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा दिखाई देंगे। जिस गाने के लिए सोमवार को जालंधर के गांव गुमटाली में गाने की शूटिंग की। इस दौरान शाहरुख व्हाइट शर्ट तो अनुष्का कुर्ती और लुंगी में नजर आई। बता दें कि नूरमहल सराय में 4 से 7 अप्रैल तक शूटिंग होनी है। शाहरुख के आने की खबर सुन कर उनके फैंस भी उनसे मिलने पहुंचे। शाहरुख ने भी किसी को निराश ना करते हुए सभी के साथ फोटो खिंचवाई। अनुष्का के कुछ फैन्स ने उनके इस शूट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है जहां अनुष्का शाहरुख के साथ पंजाब की गलियों में पीले सूट में नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख शर्ट और काले चश्में में नजर आ रहे हैं। एक फोटो में अनुष्का ऑरेंज कुर्ती और लुंगी पहने अपनी गाड़ी से निकल रही है। मेले का लुक देने के लिए सराय के ओपन कमरों को पुराने जमाने की दुकानों के रूप में सजाया गया है। डायरैक्टर इम्तियाज अली की तमाशा के बाद यह अगली फिल्म है। Follow Me Twitter Take a look at Mamun Husain (@iamMamunHusain): https://twitter.com/iamMamunHusain?s=09
IPL में रसेल की जगह शामिल हुआ ये प्लेयर, दो देशों से खेल चुका है क्रिकेट कोलकाता. आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार से शुरू हो रहे IPL के नए सीजन के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोमे को टीम में शामिल किया है। उन्हें वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की जगह लिया गया है, रसेल पर एक साल का बैन लगा हुआ है, इसलिए वे इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ किया था जबरदस्त डेब्यू... - 30 साल के ग्रैंडहोमे ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 6 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। - पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए उन्होंने पहली ही इनिंग में शानदार परफॉर्म करते हुए 6 विकेट लिए थे। - डेब्यू मैच में 5+ विकेट लेने वाले वे न्यूजीलैंड के 8वें बॉलर बने। मैच में उन्होंने कुल 7/64 विकेट लिए थे। जिम्बाब्वे के लिए भी खेल चुके हैं ग्रैंडहोम - ग्रैंडहोम ने अब भले ही न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हों, लेकिन उनका जन्म जिम्बाब्वे में हुआ था, और उन्होंने अंडर 19 तक क्रिकेट भी जिम्बाब्वे की ओर से क्रिकेट खेला। - साल 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स ने ग्रैंड होम को 40 लाख रुपए में खरीदा है। - KKR इस सीजन का अपना पहला मैच में शुक्रवार को राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलेगी। . .

Saturday, 1 April 2017

शाहरुख ने मुंबई में 25 साल पूरे करने पर लिखा यह इमोशनल मेसेज बाॅलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई में 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस शहर ने उन्हें जिंदगी दी है। किंग खान ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि ‘मुंबई में 25 वर्ष पूरे, इसने मुझे जिंदगी दी है। आरसी (प्रॉडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट) वीएफएक्स न्यू ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर पहली बार मुझे महसूस हुआ कि मैंने सही किया।’ दिल्ली के रहने वाले 51 वर्षीय शाहरुख खान ने साल 1980 की फिल्म ‘फौजी’ के साथ करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1992 में ‘दीवाना’ के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘बाजीगर’ में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘यस बॉस’, ‘देवदास’, ‘कल हो ना हो’, ‘चक दे इंडिया’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘डियर जिंदगी’ जैसी हिट फिल्मों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम कमाया।