
Welcome To My Profile Thank You Friends iam Mamun Husain From Nagpur Maharashtra This is My Official Account
Saturday, 29 April 2017
विनाेद खन्ना शाहरूख खान के साथ इस फिल्म में आखिरी बार एक्शन करते नजर आए थे विनोद खन्ना
शाहरुख खान और विनाेद खन्ना
बॉलीवुड में हैंडमस विलेन के तौर पर एंट्री करने वाले एक्टर विनोद खन्ना ने मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में गुरुवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. अस्पताल ने जारी एक बयान में बताया कि 70 वर्षीय खन्ना ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे.
विनोद खन्ना बॉलीवुड में एक्शन हीरो की छवि के लिए जाने जाते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी आखिरी ऐसी फिल्म कौन सी थी जिसमें वो एक्शन करते दिखे थे. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक विनोद खन्ना 2015 में आई फिल्म दिलवाले में डॉन के किरदार में नजर आए थे.
विनोद खन्ना की मौत की अफवाह पर मेघालय बीजेपी ने रखा दो मिनट का मौन, बाद में मांगी माफी
जहां एक ओर इस फिल्म ने 372 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था वहीं इस फिल्म का एक इंट्रोडक्शन सीन था जिसमें विनोद खन्ना जैकेट, एविएटर और गन के साथ काफी स्मार्ट लग रहे थे. उनके साथ इस सीन में शाहरुख खान भी नजर आ रहे थे. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले इस सीन को डिलीट कर दिया गया था. अगर ये सीन फिल्म में होता तो शायद उन्हें हम आखिरी एक्शन मोड में देख पाते.
Follow Me Twitter => @iamMamunHusain

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thank You For Comment