Saturday, 1 April 2017

शाहरुख ने मुंबई में 25 साल पूरे करने पर लिखा यह इमोशनल मेसेज बाॅलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई में 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस शहर ने उन्हें जिंदगी दी है। किंग खान ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि ‘मुंबई में 25 वर्ष पूरे, इसने मुझे जिंदगी दी है। आरसी (प्रॉडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट) वीएफएक्स न्यू ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर पहली बार मुझे महसूस हुआ कि मैंने सही किया।’ दिल्ली के रहने वाले 51 वर्षीय शाहरुख खान ने साल 1980 की फिल्म ‘फौजी’ के साथ करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1992 में ‘दीवाना’ के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘बाजीगर’ में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘यस बॉस’, ‘देवदास’, ‘कल हो ना हो’, ‘चक दे इंडिया’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘डियर जिंदगी’ जैसी हिट फिल्मों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम कमाया।

No comments:

Post a Comment

Thank You For Comment