
Welcome To My Profile Thank You Friends iam Mamun Husain From Nagpur Maharashtra This is My Official Account
Wednesday, 22 March 2017

Monday, 20 March 2017
अपने बच्चों के करीब रहना मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश : शाहरूख खान
.
शाहरूख खान और उनके बीच के खास लगाव का एक और किस्सा साामने आया है। इसके साथ शाहरूख अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लानिंग की है। जी हां। शाहरूख खान बहुत ही जल्द सिगरेट और शराब से अपना नाता तोड़ने वाले हैं। ताकि वह अपने तीनों बच्चों अबराम,आर्यन और सुहाना के साथ अच्छा वक्त बीता सके।
बता दे की इस बारे में आगे सुनिए शाहरूख क्या कहते हैं। शाहरूख ने कहा कि हाल ही में एक दिन मेरे दिमाग में यह ख्याल आया। पचास साल की उम्र में अपने बच्चों के करीब रहना मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश है। मैं अपने बच्चों के साथ इस खूबसूरत सफर को मैं आगे बढ़ाना चाहता हूं। इसके लिए मैं एक सेहतमंद जिंदगी जीना चाहता हूं।
मैंने अब शराब और सिगरेट को छोड़ने का फैसला लिया है। मैं काम के साथ खुद की सेहत पर अधिक फोकस करूंगा। मैं नहीं चाहता कि किसी वजह से मैं उनकी जिंदगी का हिस्सा ना रहूं। मैं हमेशा जिंदगी भर उनका हाथ थामे रहना चाहता हूं।आनेवाले 20 से 25 साल मैं उनके साथ जिंदगी जीना चाहता हूं। गौरतलब है कि शाहरूख खान अपने तीनों बच्चे अबराम,आर्यन और सुहाना के बेहद करीब हैं।आए दिन शाहरूख अपने फिल्मों से अधिक बच्चों के साथ मजबूत रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसके साथ ऐसे कई सुपरस्टार हैं जिनकी जान उनके बच्चों में बसती है।

Sunday, 12 March 2017
Friday, 10 March 2017
Wednesday, 8 March 2017
महिला दिवस पर शाहरुख खान ने बेटे अबराम को दी ये नसीहत
.
मुंबई (8 मार्च): बॉलीवुड के किंग खान अपने कामों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। महिला दिवस के मौके पर एकबार फिर शाहरुख खान चर्चा में हैं। शाहरुख खान ने महिला शक्ति को हमेशा सैल्यूट किया है और वूमेन्स डे के मौके पर किंग खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के जरिए एक स्पेशल मेसेज पोस्ट किया है।
अभिनेता ने बेटे अबराम के साथ एक बच्ची की फोटो अपने ट्विटर अकाउन्ट शेयर की है, जिसमें लड़की अबराम का हाथ पकड़ कर चल रही है। शाहरुख ने लिखा- महिलाओं को फॉलो करो।
शाहरुख़ ने इस ट्वीट में अपने बेटे की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है ‘उसका हाथ पकड़ें ताकि वो आपको रास्ता दिखा सके।’ इस तस्वीर में अबराम एक लड़की का हाथ पकड़ कर चल रहा है। शाहरुख़ ने ये तस्वीर पीछे से ली है, जिसमें अबराम का चेहरा नही दिखाई दे रहा।
इस ट्वीट के अलावा शाहरुख़ ने एक महिलाओं की तारीफ करते हुए एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने महिला होने की इच्छा जताई है। इस ट्वीट में उन्होंने महिलाओं की तरीफ की है और उन्हें महिला दिवस पर बधाई दी है।


Subscribe to:
Posts (Atom)