Sunday, 9 July 2017

Aaj Mera #Bhatija Ka Birth Day Hai 
Yaaro Wish Bhi Kar Diya Karo 
★ Happy Birth Day #Afiyan ★
Fans तो #Celebrity के होते है
#हमारे तो चाहने वाले है ❤😘

Sunday, 2 July 2017

मुझसे जलने वालों सुन लो
वो तो संस्कार बीच मे आता है,
वरना तुम जैसे तो मेरे पैरो की धूल के बराबर भी नहीं हो ।। 😏😏

Friday, 30 June 2017

Mere “Rab” Ka Ferman Hai.. “Kisi ko Takleef de ker Mujh se  Apni Khushi ki Dua Mat Kerna. Lekin, Agar Kisi ko Ek pal ki Khushi Dety ho To Apni Takleef ki Fikar Mat Kerna…!” Jumma Mubarak.
.
Dua me Yaad Rakhna Yaaro

Sunday, 25 June 2017

May your Eid be full of love and happiness. #EidMubarak to you and your loved ones from all of us. 
शाहरुख के बॉलीवुड में पूरे हुए 25 साल, दीवाना से हैरी तक बादशाहत कायम
.
.
दिल्ली  ( 24 जून ) किंग खान कहिए, बादशाह कहिए, बाजीगर कहिए या फिर डॉन। ये सभी नाम उस सितारे  के हैं जो 25 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहा है। 25 जून 1992 को शाहरुख की फिल्म दीवाना रिलीज हुई थी। सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख़ की अम्मी का सपना सच हो रहा था ये वो सपना था, जिसे लिए शाहरुख़ कब से भटक रहे थे । फौजी से शाहरुख़ की पहचान बन गई थी। सर्कस से शाहरुख़ ने ज़िंदगी के सबक सीखने शुरु कर दिए थे…। लेकिन सिल्वर स्क्रीन शाहरुख़ से दूर ही था।हेमामालिनी ने शाहरुख़ को पहले दिल आशना है के लिए साइन किया था लेकिन थियेटर तक पहले पहुंची – दीवाना। टू हीरो वाली इस फ़िल्म में शाहरुख़ सेंकेंड हीरो थे…. और सच ये भी है कि हॉल में सबसे ज़्यादा तालियां इस सेंकेंड लीड के लिए ही बजीं। तब भी इंडस्ट्री को ये भनक लग गई थी कि ये चॉकलेटी ब्वॉय बॉलीवुड में बहुत लंबी रेस का घोड़ा है।
.
.
कहते हैं इस फ़िल्म में शाहरुख़ से पहले अरमान कोहली को साइन किए जाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इंडस्ट्री के ही-मैन गरम धरम के रेफरेंस पर शाहरुख़ को दीवाना मिली। 1992 में अनिल कपूर की फिल्म बेटा के बाद शाहरुख़ की फिल्म दीवाना दूसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म थी। बॉक्स-ऑफिस पर उस ज़माने में 17 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की थी दीवाना
दीवाना के गानों ने भी धूम मचा दी थी। फिल्म में दीवाना के  किरदार के लिए शाहरुख़ को बेस्ट डेब्यू मेल के फ़िल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।
.
.
इसी साल शाहरुख़ की तीन और फ़िल्में – दिल आशना है, चमत्कार और राजू बन गया जेंटलमैन भी रिलीज़ हुईं। फ़िल्म इंडस्ट्री को उसका दीवाना मिल गया था…. जिसके आगे जहां को झुकना था….रोमांस को उससे थोड़ी सी आशिक़ी सीखनी थी… कामयाबी को उससे बुलंदियो को चूमना सीखना था… बादशाहों को उससे बादशाहत सीखनी थी।
.
.
25 साल से बॉलीवुड के इस दीवाने की बादशाहत….60 फिल्मों में ऐसे किरदार किए हैं… जो उसे बॉलीवुड के किंग ख़ान का रूतबा दिलाता है । तकरीबन 22 फ़िल्मों में शाहरुख़ ने स्पेशल अपीयरेंस दी हैं दीवाना से शुरु हुआ ये सफ़र – हैरी तक आ पहुंचा है
.
Follow Me 
.
1) Twitter = @iamMamunHusain
2) Facebook = @iamMamunHusain
3) Instagram = @iamMamunHusain
4) Google = iamMamunHusain

Thursday, 22 June 2017


 ZAM ZAM Jesaa Koi Pani Nahi
 NAMAaZ Jessee Koi Ebaadaat Nahi 
 “HAJJ” Jessi Koi Ziyaraat Nahi 
 “ISLAM” Jesaaa Koi Mazhaab Nahi
 “QURAN” Jessi Koi Kitaab Nahi 
 “MADINE” Jesaa Koi Sheher Nahi
 “KALME” Jesi Koi Dolaat Nahi 
 “DURUD PAK”Jesaa Koi Khazanaa Nahi Aor 

 “JUMMA” Jesaa Koi Din Nahi JUMA MUBARAK.

Tuesday, 20 June 2017

शाहरुख की बेटी सुहाना के ड्रेस की कीमत सुनेंगे तो चौंक जाएंगे !
.

दिल्ली  (20 जून ) फादर्स डे के दिन शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना गौरी खान के डिजाइन किए हुए रेस्टोरेंट की ओपनिंग में पहुंचे थे। इस मौके पर शाहरुख से ज्यादा मीडिया के कैमरे सुहाना की तरफ चमक रहे थे। ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस में किंग खान की बेटी बहुत खूबसूरत लग रही थी। अब आप अगर सुहाना के इस ड्रेस की कीमत सुनेंगे तो चौंक जाएंगे। सुहाना का ये ड्रेस 60,000 का है। इतनी महंगी ड्रेस पहनने से पहले बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस तक सोचती हैं लेकिन बादशाह खान की बेटी के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं। सुहाना अभी सिर्फ 17 साल की ही हैं। उनका फ़िलहाल बॉलीवुड में आने का भी कोई इरादा नजर नहीं आ रहा है। इसके बावजूद इतना महंगा ड्रेस पहनना काफी चौकाने वाला हैं ।
.
Follow Me Yaaro
1) Facebook => Mamun Husain
2) Twitter => @iamMamunHusain
3) instagram => @iamMamunHusain
4) Google => Mamun Husain

Sunday, 18 June 2017

जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा,
मैंने पिता से अमीर इन्सान नहीं देखा !!
Happy Father's Day friends

Thursday, 15 June 2017

अस्सलामुअलेयकुम ।
माहे रमजान का तीसरा जुमा मुबारक यारो 
हर मुसलमान भाई को आल्हा  ताला इस जुमे की नमाज पढ़ने की नसियत फरमाए आमीन सुमा आमीन

Wednesday, 14 June 2017

मैं क्यू हु शाहरुख खान का Fan...
.
शाहरुख खान .......
Mamun Husain
शाहरुख खान bollywood मे जब आये तो अपनी काबिलियत पे आये, उन्होने जो जो करना चाहा वो कर दिखाया
आपने प्यार को पाने के लिये मुबई मे आने के बाद उन्होने 3 चीजो का जिक्र पहिले हि किया
1 उनका प्यार गौरी से शादी
2 एक दिन इस देश पे राज
3 मन्नत बंगला एक दिन मेरा होगा
ये तीनों चीजें उन्होने की और आपने दम पर कि
मुझे क्यू अच्छे लगते है शाहरुख खान
1 उन्होने गौरी खान से शादी कि और अभी तक उनके साथ रिश्ता निभाते रहे ( हालांकि आजकल bollywood मे कयी शादीया होती है )
2. शाहरुख खान हमेशा दिगजजो कि इज्जत करते है खास कर महिलावो कि इज्जत करते है और शाहरुख एकमात्र ऍक्टर है जो मूवी मे कोई भी actress के बाद खुद का नाम लाते है , चेन्नई एक्सप्रेस जैसे मूवी देखो दीपिका के बाद उनका नाम आता है
3 शाहरुख खान बिना कोई सेटिंग करके बहुत सी मेहनत करके यहां तक आये है नही तो bollywood मे पापा कि सेटिंग पर बहुत actor आये और गये
4. लोगो कि सेवाये दिखावे के लिये होती है जो donation देते है और मीडिया दिखा देती है
लेकिन srk ने कभी ये चीजें नही फैलायी 
लेकिन ये चीजें देख के युनेस्को ने उनको सबसे ज्यादा चॅरिटी करणे वाला ऍक्टर का किताब दे डाला
बाढ पीडितो के लिये कियी करोड 
Ipl के 25 करोड donate किये
उनका interview का हर मिनिट का 5000 रूप होता है लेकिन वो पैसा वो कॅन्सर लोगो को देते है
उनके चॅरिटी के बारे मे फुरसत मे बताऊँगा
5 srk को पाकिस्तान का दोस्त माना जाता है ऐसे नमो भक्त कहते है लेकिन ये भक्तों को मालूम नही आज srk, लता मंगेशकर सचिन तेंडुलकर से भी ज्यादा फेमस है और उसके लिये उन्हें 12 देशों का इंडिया का प्रतिनिधीत्व करणे के लिये भेजा जात है
6 hollyoowd के tom cruse से जॅकी chain तक सभी ने srk को hollywood मे काम करणे का न्योता दिया है लेकिन srk bollyoowd पसंद करते है
7 सबसे ज्यादा फिल्मफेयर लेणे वाले ऍक्टर है शाहरुख खान ...... (अमिताभ हरिवंशराय के बेटे उनकी पहली 11 फिलमे फ्लॉप होगयी
.
Follow Me
.
1) instagram => iamMamunHusaun https://www.instagram.com/iamMamunHusain/
2) Twitter => iamMamunHusain Take a look at Mamun Husain ꪜ (@iamMamunHusain): https://twitter.com/iamMamunHusain?s=09
3) Facebook = iamMamunHusain & MamunHusain
4)Google Website => http://iammamunhusain.blogspot.com
5) Youtube => Mamun Husain
Please Foollw me

Thursday, 18 May 2017

शाहरुख खान का कॉलेज एडमिशन फॉर्म हुआ वायरल, 12वीं में अंग्रेजी के नंबर जानकर रह जाएंगे हैरान . शाहरुख खान का कॉलेज एडमिशन फॉर्म हुआ वायरल, अंग्रेजी के नंबर जानकर रह जाएंगे हैरान (फोटोः फेसबुक) नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हर छात्र को ये तो पता ही होता है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान डीयू के हंसराज कॉलेज के छात्र रहे है. लेकिन बात बहुत कम लोग जानते है कि शाहरुख खान को उस साल 12वीं में कितने मार्क्स मिले थे? जी हां सोशल मीडिया पर हंसराज कॉलेज में एडमिशन का वो फॉर्म वायरल हो रहा है जिसे शाहरुख खान ने दाखिले के वक्त भरा था और उसमें उनके मार्क्स भी लिखे हैं. फॉर्म को देखें तो शाहरुख में एडमिशन के लिए बेस्ट ऑफ फोर सब्जेक्ट के मार्क्स लिखे हैं. क्योंकि डीयू में अंडरग्रेजुएशन कोर्स के लिए बेस्ट फोर सब्जेक्ट मार्क्स के प्रतिशत के आधार पर ही मैरिट बनती है. फॉर्म में शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज में बीए ऑनर्स (इकोनोमिक्स) कोर्स के लिए एप्लाई किया था. फॉर्म में शाहरुख के जन्म की तारीख 2 नवंबर 1965 लिखी है. पिता के नाम जगह मीर ताज मोहम्मद खान लिखा है. आपको बता दें कि ये दोनों जानकारियां सही है. फॉर्म में शाहरुख ने जो स्कूल अडेंट किया उसका नाम सेंट कोलंबस हाई स्कूल लिखा है. ये भी सही जानकारी है. शाहरुख ने बेस्ट फोर में जिन सब्जेक्ट्स के नंबर दिखाए हैं उनमें इलैक्ट्रिकल, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और इंग्लिश को रखा रहा है. लोग ये जानकर हैरान हैं कि आज फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले बॉलीवुड के बादशाह के 12वीं क्लास में अंग्रेजी में मात्र 51 नंबर थे. इस फॉर्म को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाली वेबसाइट डीयू टाइम्स डॉटकॉम ने कहा है कि ये शाहरुख के फॉर्म की तस्वीर हमने इसलिए शेयर की है ताकि लोगों को यह प्रेरणा मिल सके कि यदि आप अपने लक्ष्य के लिए जमकर मेहनत करते हैं तो मार्क्स कोई मायने नहीं रखते। उन्होंने कहा कि अपने पोर्टल के जरिए वे स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हैं. आपको बता दें कि डीयू टाइम्स एक इंडिपेंडेंट स्टूडेंट रन न्यूजपेपर है. Follow Me Social Network Side . 1) Facebook => Mamun Husain 2) Twitter => @iamMamunHusain Facebook Group => 100 Million Shah Rukh khan Fans

Thursday, 4 May 2017

शाहरुख खान के ट्विटर फैन फॉलोअर्स 24 मिलियन हुए, केवल मोदी और बिगबी से पीछे New Delhi: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह तो हैं, लेकिन साथ ही वो ट्विटर के भी बादशाह हैं। जी हां उनकी ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 24 मिलियन हो गई है। शाहरुख खान ने भले इससे जुड़ा कोई भी ट्विट नहीं किया हो लेकिन शाहरुख खान के फैन्स ट्विटर पर जरुर इसका जश्न मना रहे हैं। जी हां सुबह से SRK 24 Million ट्विटर पर ट्रेंड भी हो रहा है और फैन्स भी शाहरुख खान को 24 मिलियन फॉलोअर्स होने पर बधाइयां दे रहे हैं। शाहरुख खान इंडिया में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महानायक अमिताभ बच्चन से फिलहाल पीछे हैं। शाहरुख की फैन फॉलोइंग हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट से भी ज्यादा है। पूरी दुनिया में उनकी फिल्मों को प्यार मिलता है।और ये उनकी फॉलोअर्स को देखकर पता भी चल रहा है। शाहरुख खान खुद भी अपनी इस उपलब्धि से खुश तो जरुर होंगे इसमें कोई शक नहीं है। वैसे फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान की इस साल इम्तियाज अली की द रिंग रिलीज होने वाली है जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा हैं और साथ ही फिलहाल वो आनंद एल राय की The Dwarf भी कर रहे हैं।

Sunday, 30 April 2017

एक तरफ नफरत दूसरी तरफ भारत की एक तस्वीर ऐसी भी जो दिल को सकून देती है।
शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से पिछडी बाहुबली-2 . ‘बाहुबली 2’ फिल्म शुक्रवार के दिन रिलीज हो चुकी है। पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ने ऐतिहासिक आंकडे देश को दिए है। आज से पहले भारत ने किसी फिल्म को लेकर पहले ही दिन इस तरह के आंकडे तो नहीं देखें थे। ‘बाहुबली 2’ ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ को कमाई के मामले में पछाड दिया है। फिल्म के कमाई की आंकडे कुछ कन्फर्म नहीं हो पा रहे थे। सभी अपने-अपने आंकडे दुनिया के सामने रख रहे थे। ऐसे में फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फिल्म के पहले दिन की सही कमाई के आंकडे पेश किए हैं। करण जौहर की माने तो फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 121 करोड रुपए बटोरे हैं। ये आंकड़े भारत के हैं। इसमें से भी हिंदी भाषा में प्रदर्शित फिल्म ने 41 करोड रुपए जुटाएं जबकि बाकी के 80 करोड रुपए तमिल, तेलगु और मलयालम भाषाओं की फिल्मों ने जमा किए है। दुनिया भर में कमाई के नए आयाम बनाने में जुटी ‘बाहुबली’ शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से पीछे रह गई है। यह लाइन पढकर आपको आश्चर्य होगा कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वैश्विक स्तर 200 करोड का कारोबार करने वाली यह फिल्म शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर से कैसे पीछे रह सकती है। आप अपने दिमाग पर ज्यादा जोर डालें उससे पहले ही हम आपको बता देते हैं कि किस तरह से शाहरुख खान ने बाहुबली को मात दे दी है। निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में पहले दिन 41 करोड की कमाई की है। जो कि आमिर खान की ‘दंगल’ (29.78 करोड) और सलमान खान की ‘सुल्तान’ (36.54 करोड) से खासी आगे है। लेकिन यह शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को पछाडने में असफल रही है। शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में पहले दिन 42.62 करोड का कारोबार किया था, जबकि बाहुबली-2 ने पहले दिन हिन्दी भाषी क्षेत्रों में 41 करोड का कारोबार किया है। हालांकि समस्त भाषाओं (हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम) में मिलाकर बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 121 करोड नैट का कारोबार किया है। यहां हम सिर्फ हिन्दी भाषी क्षेत्रों के आंकडों की तुलना कर रहे हैं, जिसके चलते शाहरुख खान ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। हैप्पी न्यू ईयर (2014) ने पहले दिन हिन्दी में 42.62 करोड, तेलुगु मे 1.43 करोड, तमिल में 92 लाख का कारोबार करते हुए कुल 44.97 करोड का कलेक्शन किया था। . Follow Me Twitter => @iamMamunHusain

Saturday, 29 April 2017

विनाेद खन्ना शाहरूख खान के साथ इस फिल्म में आखि‍री बार एक्शन करते नजर आए थे विनोद खन्ना शाहरुख खान और विनाेद खन्ना बॉलीवुड में हैंडमस विलेन के तौर पर एंट्री करने वाले एक्टर विनोद खन्ना ने मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में गुरुवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. अस्पताल ने जारी एक बयान में बताया कि 70 वर्षीय खन्ना ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे. विनोद खन्ना बॉलीवुड में एक्शन हीरो की छवि के लिए जाने जाते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी आखिरी ऐसी फिल्म कौन सी थी जिसमें वो एक्शन करते दिखे थे. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक विनोद खन्ना 2015 में आई फिल्म दिलवाले में डॉन के किरदार में नजर आए थे. विनोद खन्ना की मौत की अफवाह पर मेघालय बीजेपी ने रखा दो मिनट का मौन, बाद में मांगी माफी जहां एक ओर इस फिल्म ने 372 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था वहीं इस फिल्म का एक इंट्रोडक्शन सीन था जिसमें विनोद खन्ना जैकेट, एविएटर और गन के साथ काफी स्मार्ट लग रहे थे. उनके साथ इस सीन में शाहरुख खान भी नजर आ रहे थे. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले इस सीन को डिलीट कर दिया गया था. अगर ये सीन फिल्म में होता तो शायद उन्हें हम आखिरी एक्शन मोड में देख पाते. Follow Me Twitter => @iamMamunHusain
टेड टॉक्‍स में बोले किंग खान, भारतीय मुझे बेस्‍ट लवर समझते हैं
.
Mamun Husain
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने वैंकूवर में हुए टेड टॉक शो में बोलकर एक नया कीर्तिमान रच दिया. वह पहले बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टॉक शो को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अपने मज़ाकिया अंदाज़ से सबको अपना दीवाना बना दिया.

टेड टॉक शो में शाहरुख़ ने अपनी जिंदगी के बारे में बेहद रोचक अंदाज में लोगों को बताया. शाहरुख़ ने अपने स्टारडम से लेकर इंटरनेट से दुनिया में हुए परिवर्तन पर बात की. उन्होंने कहा, पिछले कई सालों से मैं टेड टॉक्स का जबरदस्त फैन रहा हूं. वहां मौजूद दर्शकों को उन्‍होंने बताया कि भारतीय मुझे दुनिया का बेस्‍ट लवर समझते हैं.



उन्‍होंने कहा, ये आप पर है कि अपनी पॉजिटिव एनर्जी से चारों तरफ लाखों लोगों को खुशियां दें या फिर नकारात्मकता से चारों ओर अंधेरा फैला दें. गौरतलब हो कि इससे पहले भी शाहरुख़ कई अंतराष्ट्रीय यूनिवर्सिटीज़ में स्पीकर की भूमिका निभा चुके हैं. इससे पहले इस टॉक शो में बिल गेट्स, सेरेना विल्लियम्स जैसी बड़ी हस्तिया हिस्सा ले चुकी हैं. शाहरुख इंडिया में भी जल्द 'टेड टॉक इंडिया: नई सोच' नाम का एक टॉक शो लाने वाले हैं जो इसका इंडियन वर्जन होगा .

आपको बता दे की टेड टॉक का मतलब है टेक्नोलॉजी, मनोरंजन और डिजाइन. (TED- Technology, Entertainment, Design). यह बहुत सारे व्यक्तव्यों का संग्रह है. इसमें भाषण देने वाले प्रवक्ताओं में वैज्ञानिक, दार्शनिक, अध्यापक, व्यवसायी, संगीतज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्म-गुरु, पत्रकार आदि शामिल हैं.
.
Twitter Follow Me => @iamMamunHusain

Friday, 28 April 2017

अस्सलामुअलैकुम

नमाज़ पढिये, इससे पहले कि आपकी नमाज़ पढी जाये

जुमे का प्यारा सा दिन है, आइये आज से इरादा करते हैं कि किसी भी हालत में रहेंगे, नमाज़ की पाबंदी ज़रूर करेंगे

Thursday, 27 April 2017

बैठता वहीं हूँ, जहाँ अपनेपन का अहसास है मुझको...
यूं तो जिन्दगी में कितने ही लोग आवाज देते हैं.

Monday, 24 April 2017

अब किंग खान ने तोड़ा सलमान का यह रिकॉर्ड
.
.
शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म का नाम डिसाइड किया जा चुका है। इस फिल्म का नाम होगा रौला और बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। खबर आई है के सोनी म्यूजिक कम्पनी ने इस फिल्म के म्यूजिक अधिकार खरीद लिए हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म के सभी गाने रिकॉर्ड हो चुके हैं। इस फिल्म में म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम ने 6 गाने रिकॉर्ड किए हैं और इस सभी गानों के लिए मेकर्स को काफी बड़ा अमाउंट मिला है। जल्द ही इस फिल्म के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में एक खास पंजाबी गाना शूट किया जाएगा।
हाल ही में खबर आई थी कि सोनी म्यूजिक ने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ट्यूबलाइट के म्यूमिक अधिकार 20 करोड़ रूपए में खरीदे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि शाहरूख की फिल्म के म्यूजिक राइट्स के लिए सोनी म्यूजिक के साथ ट्यूबलाइट से भी ज्यादा की डील हुई है।
रेड चिलीज को इसके लिए कितना अमाउंट मिला है यह अभी साफा नहीं है लेकिन यह जरूर तय है कि रौला के संगीत को ट्यूबलाइट से ज्यादा कीमत मिली है। बताया जा रहा है कि म्यूजिक का स्कोप देखते हुए रौला को ज्यादा ऑफर किया गया है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
.

Saturday, 22 April 2017

OMG: ये है बॉलीवुड स्टार्स की महंगी कारों का कलेक्शन, शाहरूख के पास दुनिया की सबसे तेज कार
.
किंग खान के पास है दुनिया की सबसे तेज कार 
.
बॉलीवुड के किंग मानें जाने वाले शाहरूख खान के पास लग्जरी गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन है। उनके पास मर्सिडीज, बीएमडबल्यू और ऑडी जैसी बड़ी कार कंपिनियों के टॉप मॉडल हैं। हाल ही में उन्होंने दुनिया की सबसे तेज कार बुगाटी वेरॉन खरीदी है जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रूपए हैं।

Sunday, 16 April 2017

खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले ना ही जूनून, 
सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही, 
रौब ओर खोफ आज भी वही हें |

Tuesday, 11 April 2017

WOW!!10 सालों में कितनी बदल गयी हैं ‘चक दे इंडिया’ की ये गर्ल……तस्वीरें देखने के बाद नहीं होगा यकीन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में अहम भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवडे आज के समय में कैसी दिखती हैं. आपको बता दें कि विद्या 2 मार्च को 44 साल की हो चुकी हैं, फिर भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आयी है. विद्या ने इस फिल्म में गोलकीपर की भूमिका निभाई थी. क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में अहम भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवडे आज के समय में कैसी दिखती हैं. आपको बता दें कि विद्या 2 मार्च को 44 साल की हो चुकी हैं, फिर भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आयी है. विद्या ने इस फिल्म में गोलकीपर की भूमिका निभाई थी. आज हम आपको विद्या की कुछ ऐसी तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं जिसमे आपको पता चल जाएगा कि विद्या इन 10 सालों में कितनी बदल गयी हैं……

Thursday, 6 April 2017

F R I D A Y: F =
Farz Allah Ka Aada Karo 
R = Rab Ko Razi Karo 
I = Ibadat Dil Se Karo 
D = Durood Kasrat Se Parho 
A = Allah Se Maango 
Y = Yaad Rakho Mujhe DUA ME.

Tuesday, 4 April 2017

पंजाब की गलियों में लुंगी पहने नजर आईं अनुष्का, शाहरुख भी दिखे इस अंदाज़ में... जालंधर: डायरेक्टर इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म में एक्टर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा दिखाई देंगे। जिस गाने के लिए सोमवार को जालंधर के गांव गुमटाली में गाने की शूटिंग की। इस दौरान शाहरुख व्हाइट शर्ट तो अनुष्का कुर्ती और लुंगी में नजर आई। बता दें कि नूरमहल सराय में 4 से 7 अप्रैल तक शूटिंग होनी है। शाहरुख के आने की खबर सुन कर उनके फैंस भी उनसे मिलने पहुंचे। शाहरुख ने भी किसी को निराश ना करते हुए सभी के साथ फोटो खिंचवाई। अनुष्का के कुछ फैन्स ने उनके इस शूट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है जहां अनुष्का शाहरुख के साथ पंजाब की गलियों में पीले सूट में नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख शर्ट और काले चश्में में नजर आ रहे हैं। एक फोटो में अनुष्का ऑरेंज कुर्ती और लुंगी पहने अपनी गाड़ी से निकल रही है। मेले का लुक देने के लिए सराय के ओपन कमरों को पुराने जमाने की दुकानों के रूप में सजाया गया है। डायरैक्टर इम्तियाज अली की तमाशा के बाद यह अगली फिल्म है। Follow Me Twitter Take a look at Mamun Husain (@iamMamunHusain): https://twitter.com/iamMamunHusain?s=09
IPL में रसेल की जगह शामिल हुआ ये प्लेयर, दो देशों से खेल चुका है क्रिकेट कोलकाता. आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार से शुरू हो रहे IPL के नए सीजन के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोमे को टीम में शामिल किया है। उन्हें वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की जगह लिया गया है, रसेल पर एक साल का बैन लगा हुआ है, इसलिए वे इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ किया था जबरदस्त डेब्यू... - 30 साल के ग्रैंडहोमे ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 6 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। - पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए उन्होंने पहली ही इनिंग में शानदार परफॉर्म करते हुए 6 विकेट लिए थे। - डेब्यू मैच में 5+ विकेट लेने वाले वे न्यूजीलैंड के 8वें बॉलर बने। मैच में उन्होंने कुल 7/64 विकेट लिए थे। जिम्बाब्वे के लिए भी खेल चुके हैं ग्रैंडहोम - ग्रैंडहोम ने अब भले ही न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हों, लेकिन उनका जन्म जिम्बाब्वे में हुआ था, और उन्होंने अंडर 19 तक क्रिकेट भी जिम्बाब्वे की ओर से क्रिकेट खेला। - साल 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स ने ग्रैंड होम को 40 लाख रुपए में खरीदा है। - KKR इस सीजन का अपना पहला मैच में शुक्रवार को राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलेगी। . .

Saturday, 1 April 2017

शाहरुख ने मुंबई में 25 साल पूरे करने पर लिखा यह इमोशनल मेसेज बाॅलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई में 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस शहर ने उन्हें जिंदगी दी है। किंग खान ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि ‘मुंबई में 25 वर्ष पूरे, इसने मुझे जिंदगी दी है। आरसी (प्रॉडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट) वीएफएक्स न्यू ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर पहली बार मुझे महसूस हुआ कि मैंने सही किया।’ दिल्ली के रहने वाले 51 वर्षीय शाहरुख खान ने साल 1980 की फिल्म ‘फौजी’ के साथ करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1992 में ‘दीवाना’ के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘बाजीगर’ में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘यस बॉस’, ‘देवदास’, ‘कल हो ना हो’, ‘चक दे इंडिया’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘डियर जिंदगी’ जैसी हिट फिल्मों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम कमाया।

Wednesday, 22 March 2017

. एक हिन्दू ने मुस्लिम से सवाल पूछा "तुम्हारे मजहब में औरतें नकाब क्यों पहनती है? जवाब में मुस्लिम ने एक दुकान से दो चोकलेट ली और एक का cover खोल दिया और दोनों को जमीन पे फेंक दिया और उस हिन्दू से कोई एक चोकलेट उठाने को कहा तो उस सख्स ने पैक वाली चोकलेट उठाई। तो मुस्लिम ने उससे पूछा तुम ने पैक वाली चोकलेट क्यों उठाई? तो हिन्दू बोला दूसरी वाली मिट्टी लगने की वजह से गन्दी हो गयी थी। तो मुस्लिम बोला बस इसलिए हमारे मजहब की औरतें दुनिया की गन्दी नजरो से बचने के लिए नकाब पहनती है" सुभानअल्लाह अगर पोस्ट आपको अच्छी लगी तो आगे शेयर करे।। खुदा हाफिज

Monday, 20 March 2017

अपने बच्चों के करीब रहना मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश : शाहरूख खान . शाहरूख खान और उनके बीच के खास लगाव का एक और किस्सा साामने आया है। इसके साथ शाहरूख अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लानिंग की है। जी हां। शाहरूख खान बहुत ही जल्द सिगरेट और शराब से अपना नाता तोड़ने वाले हैं। ताकि वह अपने तीनों बच्चों अबराम,आर्यन और सुहाना के साथ अच्छा वक्त बीता सके। बता दे की इस बारे में आगे सुनिए शाहरूख क्या कहते हैं। शाहरूख ने कहा कि हाल ही में एक दिन मेरे दिमाग में यह ख्याल आया। पचास साल की उम्र में अपने बच्चों के करीब रहना मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश है। मैं अपने बच्चों के साथ इस खूबसूरत सफर को मैं आगे बढ़ाना चाहता हूं। इसके लिए मैं एक सेहतमंद जिंदगी जीना चाहता हूं। मैंने अब शराब और सिगरेट को छोड़ने का फैसला लिया है। मैं काम के साथ खुद की सेहत पर अधिक फोकस करूंगा। मैं नहीं चाहता कि किसी वजह से मैं उनकी जिंदगी का हिस्सा ना रहूं। मैं हमेशा जिंदगी भर उनका हाथ थामे रहना चाहता हूं।आनेवाले 20 से 25 साल मैं उनके साथ जिंदगी जीना चाहता हूं। गौरतलब है कि शाहरूख खान अपने तीनों बच्चे अबराम,आर्यन और सुहाना के बेहद करीब हैं।आए दिन शाहरूख अपने फिल्मों से अधिक बच्चों के साथ मजबूत रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसके साथ ऐसे कई सुपरस्टार हैं जिनकी जान उनके बच्चों में बसती है।

Sunday, 12 March 2017

हम भाई नही एक जान है जो नही समझे वो बईमान है हक़ पर बोलना हमारा नेक काम है इसलिए तो शहरों में हमारा ऊँचा नाम है

Friday, 10 March 2017

आज किसी की बेटी कि इज्जत तुम्हारे लिए Tɨʍɛ Pass है..... तो कल तुम्हारी बेटी खुद किसी के लिए Tɨʍɛ pass होगी.....

Thursday, 9 March 2017

कामयाबी के पीछे मत भागों, काबिलीयत दिखाओ, कामयाबी झक मारके पीछे आएगी ।।

Wednesday, 8 March 2017

महिला दिवस पर शाहरुख खान ने बेटे अबराम को दी ये नसीहत . मुंबई (8 मार्च): बॉलीवुड के किंग खान अपने कामों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। महिला दिवस के मौके पर एकबार फिर शाहरुख खान चर्चा में हैं। शाहरुख खान ने महिला शक्ति को हमेशा सैल्यूट किया है और वूमेन्स डे के मौके पर किंग खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के जरिए एक स्पेशल मेसेज पोस्ट किया है। अभिनेता ने बेटे अबराम के साथ एक बच्ची की फोटो अपने ट्विटर अकाउन्ट शेयर की है, जिसमें लड़की अबराम का हाथ पकड़ कर चल रही है। शाहरुख ने लिखा- महिलाओं को फॉलो करो। शाहरुख़ ने इस ट्वीट में अपने बेटे की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है ‘उसका हाथ पकड़ें ताकि वो आपको रास्ता दिखा सके।’ इस तस्वीर में अबराम एक लड़की का हाथ पकड़ कर चल रहा है। शाहरुख़ ने ये तस्वीर पीछे से ली है, जिसमें अबराम का चेहरा नही दिखाई दे रहा। इस ट्वीट के अलावा शाहरुख़ ने एक महिलाओं की तारीफ करते हुए एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने महिला होने की इच्छा जताई है। इस ट्वीट में उन्होंने महिलाओं की तरीफ की है और उन्हें महिला दिवस पर बधाई दी है।

Tuesday, 28 February 2017

 अगर आप किंग खान, दीपिका पादुकोण और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ के फैन है तो आपके लिए खुशखबरी है। जल्द ही शाहरूख खान रुपहले पर्दे पर दीपिका और कैटरीना के साथ एक साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं।

बताया जा रहा है कि आनंद एल राय शाहरूख, दीपिक और कैटरीना को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। चर्चा है कि फिल्म का नाम बंधुआ होगा। बताया जा रहा है कि आनन्द की इस फिल्म में शाहरुख खान बौने के किरदार में हैं और उनके साथ दो नायिकाएं होंगी।

यह पहला मौका होगा जब यह तीनों सितारे एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हालांकि शाहरुख खान इन दोनों के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम कर चुके हैं।
खेलना_अच्छा ☝ नहीं # किसी 👫 के
# नाज़ुक_दिल ❤ से,
# दर्द 💔 # जान_जाओगे 😢 जब
# कोई_खेलेगा ☝ # तुम्हारे_दिल ❤ से ।।

Tuesday, 21 February 2017

Shah Rukh Khan spotted at Bandra polling booth to cast his vote today.




Tuesday, 7 February 2017

वैलंटाइन डे मनाओ...
मगर अपना तरीका बदलकर. . .

किसी रोते हुये बच्चे को चॉकलेट दे कर तो देखो

किसी अनाथ बच्चे को टेडी दे कर तो देखो

सारे दिन काम करती माँ के हाथो को चूम करतो देखो*

जिसको पैदा होते ही फेँक दिया उस मासूम सी बच्ची को Hug कर तो देखो

उस बच्चे को Rose दे कर देखो जो तुम्हारे जागने से पहले तुम्हारे घर मेँ अखबार रखकर चला जाता है

अरे उसे प्रपोज कर देखो, जिनको कभी प्यार ना मिला हो।

 यह सब करने का प्रॉमिस करो तो हर दिन वेलेन्टाइन डे है।

तरीका बदलो सोच बदलेंगी