Tuesday, 4 April 2017

पंजाब की गलियों में लुंगी पहने नजर आईं अनुष्का, शाहरुख भी दिखे इस अंदाज़ में... जालंधर: डायरेक्टर इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म में एक्टर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा दिखाई देंगे। जिस गाने के लिए सोमवार को जालंधर के गांव गुमटाली में गाने की शूटिंग की। इस दौरान शाहरुख व्हाइट शर्ट तो अनुष्का कुर्ती और लुंगी में नजर आई। बता दें कि नूरमहल सराय में 4 से 7 अप्रैल तक शूटिंग होनी है। शाहरुख के आने की खबर सुन कर उनके फैंस भी उनसे मिलने पहुंचे। शाहरुख ने भी किसी को निराश ना करते हुए सभी के साथ फोटो खिंचवाई। अनुष्का के कुछ फैन्स ने उनके इस शूट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है जहां अनुष्का शाहरुख के साथ पंजाब की गलियों में पीले सूट में नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख शर्ट और काले चश्में में नजर आ रहे हैं। एक फोटो में अनुष्का ऑरेंज कुर्ती और लुंगी पहने अपनी गाड़ी से निकल रही है। मेले का लुक देने के लिए सराय के ओपन कमरों को पुराने जमाने की दुकानों के रूप में सजाया गया है। डायरैक्टर इम्तियाज अली की तमाशा के बाद यह अगली फिल्म है। Follow Me Twitter Take a look at Mamun Husain (@iamMamunHusain): https://twitter.com/iamMamunHusain?s=09

No comments:

Post a Comment

Thank You For Comment