टेड टॉक्स में बोले किंग खान, भारतीय मुझे बेस्ट लवर समझते हैं
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने वैंकूवर में हुए टेड टॉक शो में बोलकर एक नया कीर्तिमान रच दिया. वह पहले बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टॉक शो को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अपने मज़ाकिया अंदाज़ से सबको अपना दीवाना बना दिया.
टेड टॉक शो में शाहरुख़ ने अपनी जिंदगी के बारे में बेहद रोचक अंदाज में लोगों को बताया. शाहरुख़ ने अपने स्टारडम से लेकर इंटरनेट से दुनिया में हुए परिवर्तन पर बात की. उन्होंने कहा, पिछले कई सालों से मैं टेड टॉक्स का जबरदस्त फैन रहा हूं. वहां मौजूद दर्शकों को उन्होंने बताया कि भारतीय मुझे दुनिया का बेस्ट लवर समझते हैं.
उन्होंने कहा, ये आप पर है कि अपनी पॉजिटिव एनर्जी से चारों तरफ लाखों लोगों को खुशियां दें या फिर नकारात्मकता से चारों ओर अंधेरा फैला दें. गौरतलब हो कि इससे पहले भी शाहरुख़ कई अंतराष्ट्रीय यूनिवर्सिटीज़ में स्पीकर की भूमिका निभा चुके हैं. इससे पहले इस टॉक शो में बिल गेट्स, सेरेना विल्लियम्स जैसी बड़ी हस्तिया हिस्सा ले चुकी हैं. शाहरुख इंडिया में भी जल्द 'टेड टॉक इंडिया: नई सोच' नाम का एक टॉक शो लाने वाले हैं जो इसका इंडियन वर्जन होगा .
आपको बता दे की टेड टॉक का मतलब है टेक्नोलॉजी, मनोरंजन और डिजाइन. (TED- Technology, Entertainment, Design). यह बहुत सारे व्यक्तव्यों का संग्रह है. इसमें भाषण देने वाले प्रवक्ताओं में वैज्ञानिक, दार्शनिक, अध्यापक, व्यवसायी, संगीतज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्म-गुरु, पत्रकार आदि शामिल हैं.
.
Twitter Follow Me => @iamMamunHusain

No comments:
Post a Comment
Thank You For Comment