Friday, 30 June 2017

Mere “Rab” Ka Ferman Hai.. “Kisi ko Takleef de ker Mujh se  Apni Khushi ki Dua Mat Kerna. Lekin, Agar Kisi ko Ek pal ki Khushi Dety ho To Apni Takleef ki Fikar Mat Kerna…!” Jumma Mubarak.
.
Dua me Yaad Rakhna Yaaro

Sunday, 25 June 2017

May your Eid be full of love and happiness. #EidMubarak to you and your loved ones from all of us. 
शाहरुख के बॉलीवुड में पूरे हुए 25 साल, दीवाना से हैरी तक बादशाहत कायम
.
.
दिल्ली  ( 24 जून ) किंग खान कहिए, बादशाह कहिए, बाजीगर कहिए या फिर डॉन। ये सभी नाम उस सितारे  के हैं जो 25 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहा है। 25 जून 1992 को शाहरुख की फिल्म दीवाना रिलीज हुई थी। सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख़ की अम्मी का सपना सच हो रहा था ये वो सपना था, जिसे लिए शाहरुख़ कब से भटक रहे थे । फौजी से शाहरुख़ की पहचान बन गई थी। सर्कस से शाहरुख़ ने ज़िंदगी के सबक सीखने शुरु कर दिए थे…। लेकिन सिल्वर स्क्रीन शाहरुख़ से दूर ही था।हेमामालिनी ने शाहरुख़ को पहले दिल आशना है के लिए साइन किया था लेकिन थियेटर तक पहले पहुंची – दीवाना। टू हीरो वाली इस फ़िल्म में शाहरुख़ सेंकेंड हीरो थे…. और सच ये भी है कि हॉल में सबसे ज़्यादा तालियां इस सेंकेंड लीड के लिए ही बजीं। तब भी इंडस्ट्री को ये भनक लग गई थी कि ये चॉकलेटी ब्वॉय बॉलीवुड में बहुत लंबी रेस का घोड़ा है।
.
.
कहते हैं इस फ़िल्म में शाहरुख़ से पहले अरमान कोहली को साइन किए जाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इंडस्ट्री के ही-मैन गरम धरम के रेफरेंस पर शाहरुख़ को दीवाना मिली। 1992 में अनिल कपूर की फिल्म बेटा के बाद शाहरुख़ की फिल्म दीवाना दूसरी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म थी। बॉक्स-ऑफिस पर उस ज़माने में 17 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की थी दीवाना
दीवाना के गानों ने भी धूम मचा दी थी। फिल्म में दीवाना के  किरदार के लिए शाहरुख़ को बेस्ट डेब्यू मेल के फ़िल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।
.
.
इसी साल शाहरुख़ की तीन और फ़िल्में – दिल आशना है, चमत्कार और राजू बन गया जेंटलमैन भी रिलीज़ हुईं। फ़िल्म इंडस्ट्री को उसका दीवाना मिल गया था…. जिसके आगे जहां को झुकना था….रोमांस को उससे थोड़ी सी आशिक़ी सीखनी थी… कामयाबी को उससे बुलंदियो को चूमना सीखना था… बादशाहों को उससे बादशाहत सीखनी थी।
.
.
25 साल से बॉलीवुड के इस दीवाने की बादशाहत….60 फिल्मों में ऐसे किरदार किए हैं… जो उसे बॉलीवुड के किंग ख़ान का रूतबा दिलाता है । तकरीबन 22 फ़िल्मों में शाहरुख़ ने स्पेशल अपीयरेंस दी हैं दीवाना से शुरु हुआ ये सफ़र – हैरी तक आ पहुंचा है
.
Follow Me 
.
1) Twitter = @iamMamunHusain
2) Facebook = @iamMamunHusain
3) Instagram = @iamMamunHusain
4) Google = iamMamunHusain

Thursday, 22 June 2017


 ZAM ZAM Jesaa Koi Pani Nahi
 NAMAaZ Jessee Koi Ebaadaat Nahi 
 “HAJJ” Jessi Koi Ziyaraat Nahi 
 “ISLAM” Jesaaa Koi Mazhaab Nahi
 “QURAN” Jessi Koi Kitaab Nahi 
 “MADINE” Jesaa Koi Sheher Nahi
 “KALME” Jesi Koi Dolaat Nahi 
 “DURUD PAK”Jesaa Koi Khazanaa Nahi Aor 

 “JUMMA” Jesaa Koi Din Nahi JUMA MUBARAK.

Tuesday, 20 June 2017

शाहरुख की बेटी सुहाना के ड्रेस की कीमत सुनेंगे तो चौंक जाएंगे !
.

दिल्ली  (20 जून ) फादर्स डे के दिन शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना गौरी खान के डिजाइन किए हुए रेस्टोरेंट की ओपनिंग में पहुंचे थे। इस मौके पर शाहरुख से ज्यादा मीडिया के कैमरे सुहाना की तरफ चमक रहे थे। ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस में किंग खान की बेटी बहुत खूबसूरत लग रही थी। अब आप अगर सुहाना के इस ड्रेस की कीमत सुनेंगे तो चौंक जाएंगे। सुहाना का ये ड्रेस 60,000 का है। इतनी महंगी ड्रेस पहनने से पहले बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस तक सोचती हैं लेकिन बादशाह खान की बेटी के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं। सुहाना अभी सिर्फ 17 साल की ही हैं। उनका फ़िलहाल बॉलीवुड में आने का भी कोई इरादा नजर नहीं आ रहा है। इसके बावजूद इतना महंगा ड्रेस पहनना काफी चौकाने वाला हैं ।
.
Follow Me Yaaro
1) Facebook => Mamun Husain
2) Twitter => @iamMamunHusain
3) instagram => @iamMamunHusain
4) Google => Mamun Husain

Sunday, 18 June 2017

जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा,
मैंने पिता से अमीर इन्सान नहीं देखा !!
Happy Father's Day friends

Thursday, 15 June 2017

अस्सलामुअलेयकुम ।
माहे रमजान का तीसरा जुमा मुबारक यारो 
हर मुसलमान भाई को आल्हा  ताला इस जुमे की नमाज पढ़ने की नसियत फरमाए आमीन सुमा आमीन

Wednesday, 14 June 2017

मैं क्यू हु शाहरुख खान का Fan...
.
शाहरुख खान .......
Mamun Husain
शाहरुख खान bollywood मे जब आये तो अपनी काबिलियत पे आये, उन्होने जो जो करना चाहा वो कर दिखाया
आपने प्यार को पाने के लिये मुबई मे आने के बाद उन्होने 3 चीजो का जिक्र पहिले हि किया
1 उनका प्यार गौरी से शादी
2 एक दिन इस देश पे राज
3 मन्नत बंगला एक दिन मेरा होगा
ये तीनों चीजें उन्होने की और आपने दम पर कि
मुझे क्यू अच्छे लगते है शाहरुख खान
1 उन्होने गौरी खान से शादी कि और अभी तक उनके साथ रिश्ता निभाते रहे ( हालांकि आजकल bollywood मे कयी शादीया होती है )
2. शाहरुख खान हमेशा दिगजजो कि इज्जत करते है खास कर महिलावो कि इज्जत करते है और शाहरुख एकमात्र ऍक्टर है जो मूवी मे कोई भी actress के बाद खुद का नाम लाते है , चेन्नई एक्सप्रेस जैसे मूवी देखो दीपिका के बाद उनका नाम आता है
3 शाहरुख खान बिना कोई सेटिंग करके बहुत सी मेहनत करके यहां तक आये है नही तो bollywood मे पापा कि सेटिंग पर बहुत actor आये और गये
4. लोगो कि सेवाये दिखावे के लिये होती है जो donation देते है और मीडिया दिखा देती है
लेकिन srk ने कभी ये चीजें नही फैलायी 
लेकिन ये चीजें देख के युनेस्को ने उनको सबसे ज्यादा चॅरिटी करणे वाला ऍक्टर का किताब दे डाला
बाढ पीडितो के लिये कियी करोड 
Ipl के 25 करोड donate किये
उनका interview का हर मिनिट का 5000 रूप होता है लेकिन वो पैसा वो कॅन्सर लोगो को देते है
उनके चॅरिटी के बारे मे फुरसत मे बताऊँगा
5 srk को पाकिस्तान का दोस्त माना जाता है ऐसे नमो भक्त कहते है लेकिन ये भक्तों को मालूम नही आज srk, लता मंगेशकर सचिन तेंडुलकर से भी ज्यादा फेमस है और उसके लिये उन्हें 12 देशों का इंडिया का प्रतिनिधीत्व करणे के लिये भेजा जात है
6 hollyoowd के tom cruse से जॅकी chain तक सभी ने srk को hollywood मे काम करणे का न्योता दिया है लेकिन srk bollyoowd पसंद करते है
7 सबसे ज्यादा फिल्मफेयर लेणे वाले ऍक्टर है शाहरुख खान ...... (अमिताभ हरिवंशराय के बेटे उनकी पहली 11 फिलमे फ्लॉप होगयी
.
Follow Me
.
1) instagram => iamMamunHusaun https://www.instagram.com/iamMamunHusain/
2) Twitter => iamMamunHusain Take a look at Mamun Husain ꪜ (@iamMamunHusain): https://twitter.com/iamMamunHusain?s=09
3) Facebook = iamMamunHusain & MamunHusain
4)Google Website => http://iammamunhusain.blogspot.com
5) Youtube => Mamun Husain
Please Foollw me