Tuesday, 7 February 2017

वैलंटाइन डे मनाओ...
मगर अपना तरीका बदलकर. . .

किसी रोते हुये बच्चे को चॉकलेट दे कर तो देखो

किसी अनाथ बच्चे को टेडी दे कर तो देखो

सारे दिन काम करती माँ के हाथो को चूम करतो देखो*

जिसको पैदा होते ही फेँक दिया उस मासूम सी बच्ची को Hug कर तो देखो

उस बच्चे को Rose दे कर देखो जो तुम्हारे जागने से पहले तुम्हारे घर मेँ अखबार रखकर चला जाता है

अरे उसे प्रपोज कर देखो, जिनको कभी प्यार ना मिला हो।

 यह सब करने का प्रॉमिस करो तो हर दिन वेलेन्टाइन डे है।

तरीका बदलो सोच बदलेंगी

No comments:

Post a Comment

Thank You For Comment