
Welcome To My Profile Thank You Friends iam Mamun Husain From Nagpur Maharashtra This is My Official Account
Thursday, 4 May 2017
शाहरुख खान के ट्विटर फैन फॉलोअर्स 24 मिलियन हुए, केवल मोदी और बिगबी से पीछे
New Delhi: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह तो हैं, लेकिन साथ ही वो ट्विटर के भी बादशाह हैं। जी हां उनकी ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 24 मिलियन हो गई है।
शाहरुख खान ने भले इससे जुड़ा कोई भी ट्विट नहीं किया हो लेकिन शाहरुख खान के फैन्स ट्विटर पर जरुर इसका जश्न मना रहे हैं। जी हां सुबह से SRK 24 Million ट्विटर पर ट्रेंड भी हो रहा है और फैन्स भी शाहरुख खान को 24 मिलियन फॉलोअर्स होने पर बधाइयां दे रहे हैं। शाहरुख खान इंडिया में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महानायक अमिताभ बच्चन से फिलहाल पीछे हैं। शाहरुख की फैन फॉलोइंग हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट से भी ज्यादा है।
पूरी दुनिया में उनकी फिल्मों को प्यार मिलता है।और ये उनकी फॉलोअर्स को देखकर पता भी चल रहा है। शाहरुख खान खुद भी अपनी इस उपलब्धि से खुश तो जरुर होंगे इसमें कोई शक नहीं है।
वैसे फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान की इस साल इम्तियाज अली की द रिंग रिलीज होने वाली है जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा हैं और साथ ही फिलहाल वो आनंद एल राय की The Dwarf भी कर रहे हैं।

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thank You For Comment